‘सामाजिक आंदोलन में बदल गया है स्वच्छ भारत अभियान’

Sunday, Oct 02, 2016 - 11:43 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि दो वर्षों में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एक सामाजिक आंदोलन के रूप में बदल गया है। सिंह ने यहां कई ‘स्वच्छ भारत अभियान’ कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने स्वच्छता मुहिम में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कनॉट प्लेस क्षेत्र के सेंट्रल पार्क में एकत्र लोगों को ‘स्वच्छता शपथ’ भी दिलाई।
 

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दो वर्ष पहले ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत हुई थी और दो वर्ष की अवधि में ही यह एक सामाजिक आंदेालन में बदल गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वच्छ भारत अभियान के वास्तविक समाज सुधारक हैं।
 

उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि 2019 तक एक ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ का स्वप्न साकार हो जाएगा। गृह मंत्री ने एनडीएमसी क्षेत्र में रॉल कॉल शेल्टर्स, जन औषधि केंद्र एवं स्मार्ट क्लास रूम का भी उद्घाटन किया। इससे पूर्व, सिंह ने रफी मार्ग पर एनडीएमसी के स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट यूटिलिटी (पीटीयू) का भी उद्घाटन किया।
 

Advertising