तमिलनाडु में पहली से आठवीं की कक्षाएं एक नवम्बर से, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम पर जारी रहेगा प्रतिबंध

Wednesday, Sep 29, 2021 - 02:41 AM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने चिकित्सा और शैक्षिक विशेषज्ञों की सिफारिशों के अनुरूप पहली से आठवीं कक्षाएं आगामी एक नवम्बर से पुन: शुरू किए जाने की मंगलवार की रात घोषणा की। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद एक बयान में कहा कि स्कूलों में पहली से आठवीं की कक्षाएं एक नवंबर से स्कूलों में फिर से शुरू होंगे। 

वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर शुक्रवार से रविवार की अवधि में सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने प्रतिबंधों में कुछ ढील की घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक सामवार को जिला कलेक्ट्रेट में जन शिकायत बैठकों के अलावा किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए बैठक की अनुमति रहेगी। 

Pardeep

Advertising