शोपियां में मुठभेड़ के बाद भडक़ी हिंसा, कई घायल

Saturday, Apr 13, 2019 - 05:43 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में शनिवार को सेना और अन्य सुरक्षाबलों द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर समेत दो आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद शोपियां और उसके साथ सटे इलाकों में भडक़ी हिंसा में दो दर्जन के करीब लोग जख्मी हो गए। प्रशासन ने हालात का जायजा लेते हुए पूरे इलाके में मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। इस बीच, मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियोंके एक दस्ते ने हवा में गोलियां दाग उन्हें सलामी भी दी।


मुठभेड़ की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। आजादी समर्थक और देश विरोधी नारेबाजी करते हुए भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरु कर दिया। बताया जाता है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों से आतंकियों के शव भी छीनने का प्रयास किया। स्थिति को पूरी तरह बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों ने भी लाठियां, आंसूगैस और पैलेट का सहारा लिया। दोपहर बाद तक जारी रही हिंसक झड़पों में छह सुरक्षाकर्मियों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए। छह घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
 

Monika Jamwal

Advertising