कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान झड़प,सुरक्षाबलों ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Friday, Nov 09, 2018 - 11:56 AM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने युवकों के एक समूह द्वारा पत्थर फेंके जाने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान इलाके को घेर लिया था, जिसके बाद युवकों ने पत्थर बरसाए। घटना उस वक्त की हैए जब पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुपए राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पता लगने पर अरीहल गांव को चारों ओर से घेर लिया था।


पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान, गांव के युवकों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े।
 

Monika Jamwal

Advertising