अमित शाह का PA बताकर दिया नौकरी लगवाने का झांसा, ठगे लाखों रुपए
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 11:51 AM (IST)
नेशनल डेस्क. एक महिला के साथ फर्जी स्पोर्ट्स डिप्लोमा के आधार पर रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 19 लाख 91 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों में दिल्ली की रेलवे कॉलोनी के निवासी राहुल शर्मा, उसके पिता अशोक शर्मा और उसकी दो बहनें स्वाती व यशी शामिल हैं।
राहुल शर्मा ने खुद को इंदौर रेलवे में टीसी, बहन स्वाति को राजकोट में आईएएस अधिकारी और गृहमंत्री अमित शाह की पीए, पिता अशोक शर्मा को रेलवे मंत्रालय में बड़ा अधिकारी और बहन यशी व मां को सरकारी नौकरी पर कार्यरत बताया। आरोप है कि जब फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, तो महिला को धमकी देकर बदनाम करने के लिए उसकी फर्जी अश्लील तस्वीर बनाकर वायरल कर दी। इस घटना का पता जब पीड़िता के दिल के मरीज पिता को चला तो उनका सदमे से निधन हो गए।
पीड़िता मूलतः गांव हाल शहर की निवासी है और एक निजी अस्पताल में काम करती है, शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। उसने वैवाहिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराया था, जहां से राहुल शर्मा ने उसका नंबर लेकर नवंबर 2023 में संपर्क किया। राहुल की बहन स्वाति ने फर्जी स्पोर्ट्स डिप्लोमा पर रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पैसे मांगे थे।