भाजपा AAP के विधायकों को तोडऩे की कर रही कोशिश: अल्का लांबा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 07:27 PM (IST)

नई दिल्ली: ‘आप’ विधायक अल्का लांबा ने आज दावा किया कि भाजपा में शामिल होने के लिए उन्हें लोकसभा टिकट की पेशकश की गई। विधायक ने आरोप लगाया कि भगवा संगठन ‘आप’ विधायकों को पद की पेशकश कर उन्हें तोडऩे की कोशिश कर रहा है । लांबा ने कहा कि उन्हें भाजपा के एक नेता ने फोन कर लोकसभा टिकट और आप की पूर्व नेता शाजिया इल्मी की तरह पद देने की पेशकश की। हालांकि, उन्होंने भाजपा नेता का नाम नहीं बताया। लांबा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भाजपा अपने नेताओं से ‘आप’ विधायकों को फोन करवा रही है और उन्हें बताती है कि पार्टी खत्म होने वाली है। आपको (आम आदमी पार्टी के विधायकों) एमपी टिकट और सरकार में पद मिलेगा। हम (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह से कह कर आपके लिए यह कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भाजपा नेता ने कहा कि मोदी जी जल्द ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाएंगे जैसा कि अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के कुछ नेताओं को खरीदने की कोशिश की लेकिन हर कोई नहीं बिकता। लांबा ने कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बात की और भाजपा नेता से अपनी बातचीत का विवरण बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News