CJI ने सुनी पत्रकारों की बात

Wednesday, Dec 13, 2017 - 08:24 AM (IST)

नेशनल डैस्कः भारत के चीफ जस्टिस (सी.जे.आई.) दीपक मिश्रा ने अपना कार्यभार संभालने के लगभग 4 महीने बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की मगर उन्होंने हाल ही के विवादास्पद मामलों पर कोई भी प्रश्न सुनने से इंकार कर दिया।

एक घंटे तक चली वार्तालाप में कानूनी पत्रकारों को शीर्ष अदालत में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई जिनमें जजों द्वारा माइक का इस्तेमाल न करना और पत्रकारों पर कोर्ट रूम में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी पाबंदी के मुद्दे शामिल थे। सी.जे.आई. ने कहा कि इन मामलों पर गौर किया जाएगा।

Advertising