कोरोना पर लगा ब्रेक!, CJI ने कहा- 4 अप्रैल से फिजिकल सुनवाई शुरू करेगा सुप्रीम कोर्ट

Wednesday, Mar 30, 2022 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 4 अप्रैल से अदालत परिसर में प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई की जाएगी। शीर्ष अदालत में बुधवार को मामलों पर सुनवाई शुरू होने से पहले प्रधान न्यायाधीश ने यह घोषणा की। चीफ जस्टिस रमन्ना ने कहा, ‘‘अगर अधिवक्ता चाहेंगे तो सोमवार और शुक्रवार को ऑनलाइन सुनवाई के लिए हम लिंक मुहैया कराएंगे।''

 

इस बीच, ‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन' के अध्यक्ष विकास सिंह ने फैसले के लिए पीठ का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि देश में कोरोना केसों लगातार गिरावट आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में  कोरोना वायरस के 1,233 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में लगी कोरोना पाबंदियों को भी पूरी तरह से हटा लिया है। हालांकि सरका ने मास्क पहनने को अभी जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

Seema Sharma

Advertising