प्रधान न्यायाधीश रमण, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने तिरुमला मंदिर में पूजा अर्चना की

Friday, Aug 19, 2022 - 11:11 PM (IST)

तिरुपतिः प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण ने यहां भगवान वेंकेटेश्वर के मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि न्यायमूर्ति रमण अपने परिवार के सदस्यों के साथ बृहस्पतिवार को यहां आए थे। प्रधान न्यायाधीश रमण 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मंदिर पहुंचने पर न्यायमूर्ति रमण का तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी और टीटीडी अतरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्मा रेड्डी ने स्वागत किया। 

अधिकारी ने बताया कि बाद में न्यायमूर्ति रमण पास स्थित देवी पद्मावती मंदिर भी गए। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के साथ भगवान वेंकेटेश्वर की पूजा अर्चना की। बोम्मई ने मंदिर यात्रा की एक तस्वीर भी साझा की। 

Pardeep

Advertising