रामलला के दर पर पहुंचे CJI चंद्रचूड़, हनुमान गढ़ी के बाद किए राम मंदिर के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 10:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को यहां राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए। जिला प्रशासन के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश दोपहर करीब तीन बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरे, जहां अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने उनकी अगवानी की। इसके बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ हनुमानगढ़ी मंदिर एवं राम मंदिर गए और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की। कुमार ने कहा कि प्रधान न्यायाधीश अयोध्या में करीब ढाई घंटे ठहरे जिसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे रामकथा पार्क में बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ रवाना हो गए।

 

बता दें कि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने राम मंदिर विवाद के मामले के निपटारे में अहम भूमिका निभाई है। साल 2010 में जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राम मंदिर को लेकर फैसला सुनाया था। तब जस्टिस चंद्रचूड़ तत्कालीन बेंच का हिस्सा थे।  इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में जब राम मंदिर पर अहम फैसला दिया था। तब भी चंद्रचूड़ पांच जजों की बैंच का हिस्सा थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News