15 मिनट देरी से सुप्रीम कोर्ट पहुंचे CJI और अन्य जज, महाभियोग पर मीटिंग की अटकलें

Monday, Apr 23, 2018 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा सहित सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायमूर्तियों ने आज सुबह साढ़े दस बजे के स्थान पर पौने ग्यारह बजे अपनी-अपनी अदालतों में सुनवाई शुरू की।     अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने आज सुबह सुनवाई शुरू करने से पहले प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग नोटिस को लेकर आपस में एक बैठक की। सामान्य तौर पर सुबह साढ़े दस बजे अपनी अदालती कार्यवाही शुरू करने वाले प्रधान न्यायाधीश मिश्रा आज करीब 15 मिनट की देरी से आए और विभिन्न याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करने के लिए सूचीबद्ध मामलों के वकीलों को सुना।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी अपने मामले की शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करने वालों में शामिल थे। प्रधान न्यायाधीश की अदालत वकीलों से खचाखच भरी हुई थी। वैसे वकील भी मौजूद थे, जिनका कोई मुकदमा नहीं चल रहा है। प्रधान न्यायाधीश के अलाव अन्य न्यायाधीशों ने भी अपनी अदालत में सुनवाई पौने ग्यारह बजे शुरू की। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को ‘पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू करने’ संबंधी कांग्रेस एवं अन्य दलों के महाभियोग नोटिस में लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए आज सुबह ही उसे नामंजूर कर दिया है।

Seema Sharma

Advertising