Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों से जुड़ी याचिका पर बोले CJI-क्या पुतिन को युद्ध रोकने का ऑर्डर दे सुप्रीम कोर्ट

Thursday, Mar 03, 2022 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने इस मामले पर अटॉर्नी जनरल को कोर्ट में तलब किया है। CJI ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आखिर इस मामले में कोर्ट क्या कर सकता है? चीफ जस्टिस ने कहा कि कल को आप कहोगे कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निर्देश जारी करें।

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या हम पुतिन से युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं? छात्रों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति और चिंता है, भारत सरकार अपना काम कर रही है। जल्दी सुनवाई की गुहार पर सीजेआई जस्टिस एनवी रमणा ने कहा कि हम अटॉर्नी जनरल को तलब कर रहे हैं, आप इंतजार करें। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए। याचिकाकर्ता वकील ने कहा कि वहां माइनस 7 तापमान है, कोर्ट भारतीय विदेश मंत्रालय को वहां फंसे लोगों को राहत मुहैया कराने का निर्देश दें।

Seema Sharma

Advertising