इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर स्विटजरलैंड का नागरिक कारतूस के साथ गिरफ्तार

Saturday, Jun 08, 2019 - 07:22 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को स्विटजरलैंड के एक नागरिक को कथित रूप से जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर यात्रियों के सामान की जांच करने के लिये तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी को टर्मिनल- 3 क्षेत्र में सुबह 3 बजे के आसपास जीन पियरे फ्रैंकोइस बियारडी नामक व्यक्ति के बैग की जांच के दौरान उसमें रखे कारतूस का पता चला। अधिकारी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लेह जाने के लिए उड़ान भरने वाले यात्री के सामान से 9 मिमी कैलिबर का कारतूस बरामद किया गया।"

उन्होंने कहा कि व्यक्ति के पास स्विटजरलैंड का पासपोर्ट है और पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है क्योंकि भारतीय विमानन नियमों के तहत हथियार और गोला-बारूद को टर्मिनल क्षेत्र या विमान में ले जाने की अनुमति नहीं है।

 

Yaspal

Advertising