सिप्ला की 'एंटीबॉडी कॉकटेल' वैक्सीन की भारत में एंट्री, ट्रंप को भी दी गई थी यह दवा...जानिए कीमत

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 08:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को भारत में रोश के एंटीबॉडी कॉकटेल को पेश करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 59,750 रुपए प्रति खुराक है और जो कोरोना के अत्यधिक बीमार मरीजों के इलाज के लिए है।

PunjabKesari

सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा कि एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमदेविमाब) की पहली खेप भारत में उपलब्ध है, जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध होगी। कुल मिलाकर इन खुराकों से दो लाख रोगियों का इलाज किया जा सकता है।सिप्ला देश भर में अपनी मजबूत वितरण क्षमता की मदद से इस दवा का वितरण करेगी।

PunjabKesari

बयान के मुताबिक प्रत्येक रोगी के लिए खुराक की कीमत 59,750 रुपए होगी, जिसमें सभी कर शामिल हैं। बयान में आगे कहा गया कि दवा प्रमुख अस्पतालों और कोविड उपचार केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

वहीं मेदांता अस्पताल के फाउंडर डॉक्टर नरेश त्रेहान ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि 'एंटीबॉडी कॉकटेल' दवा से 70 प्रतिशत तक हॉस्पिटलाइजेशन बच जाता है, यानि कि 70 प्रतिशत लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ता। डॉक्टर त्रेहान ने बताया कि इस दवा को कुछ मामलों में बच्चों को भी दिया जा सकता है। बता दें कि एंटीबॉडी कॉकटेल को कोरोना से पीड़ित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया था। अमेरिका में इसके उपयोग की अनुमति है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News