बाल तस्करी मामले में CID ने रूपा गांगुली को भेजा नोटिस

Thursday, Jul 20, 2017 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद रूपा गांगुली और पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दोनों के खिलाफ सीआईडी ने बाल तस्करी के मामले में नोटिस जारी किया है। पश्चिम बंगाल महिला मोर्च की अध्यक्ष का नाम उस समय सामने आया जब इस मामले में मुख्य आरोपी चंदना चक्रवर्ती ने गांगुली के चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया था। मुख्यारोपी को फरवरी में पश्चिम बंगाल सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। बिमला शिशु गृह एनजीओ की को बच्चों को गोद लेने के बहाने उन्हें बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

कैलाश विजयवर्गीय और गांगुली ने आरोपों को किया खारिज
सीआईडी अधिकारियों का दावा है कि उनके पास सबूत है कि जो बताते हैं कि जूही चौधरी ने सेंट्रल कोलकाता में रूपा गांगुली से मुलाकात की थी। उनका दावा है कि रेड के दौरान नॉर्थ ब्लॉक एंट्री और एग्जिट रसीद बरामद की गई थी। बाद में भाजपा ने चौधरी और उसके पिता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। कैलाश विजयवर्गीय ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य में भाजपा की छवि को खराब करने की तृणमूल कांग्रेस की यह कोशिश है। मेरे इस मामले में शामिल होने का सवाल ही नहीं होता। उन्होंने कहा था कि हम सभी जानते हैं कि बंगाल में पुलिस सिर्फ टीएमसी के आदेश पर काम करती है। इससे पहले भी इस तरह भाजपा नेताओं पी मजूमदार और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे।

Advertising