बाल तस्करी मामला: पूछताछ के लिए रूपा गांगुली के घर पहुंची CID

Saturday, Jul 29, 2017 - 03:43 PM (IST)

कोलकाता: भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जलपाईगुडी बाल तस्करी मामले में सीआईडी की टीम पूछताछ के लिए उनके  घर पहुंची। इस टीम में दो महिला सदस्य भी हैं। इस मामले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से भी पूछताछ होगी। सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एजेंसी के अधिकारियों का एक दल भाजपा की महिला इकाई की पूर्व महासचिव जूही चौधरी से कथित मुलाकात पर पूछताछ के लिए गांगुली के दक्षिण कोलकाता स्थित घर गया। राज्य सीआईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा 2 अन्य नेताओं को भी सम्मन भेजा था।


सीआईडी ने इस साल बच्चों की तस्करी के आरोपों के तहत दार्जीलिंग में एक बाल सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख और बाल कल्याण समिति के एक सदस्य समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारियां जलपाईगुडी शहर में बिमला शिशु गृह में बच्चे को गोद देने के नाम पर तस्करी करने वाले गिरोह की जांच के बढ़ते दायरे का हिस्सा हैं। भाजपा की महिला इकाई की बर्खास्त की गई नेता जूही चौधरी और बाल गृह की वरिष्ठ अधिकारी सोनाली मंडल, गृह की अध्यक्ष चंदना चकरुवर्ती और उसके भाई मानस भौमिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर इन झूठे दावों के आधार पर विदेशियों को एक से 14 साल के करीब 17 बच्चों को बेचने का आरोप है कि इन बच्चों को जरूरतमंद लोगों को जांच-परख और नियम-कायदों का पालने करने के बाद कानूनी तौर पर गोद लेने के लिए सौंपा गया है। 

 

Advertising