IS के चुंगल से छुड़ाए गए फादर टॉम उजुन्नलिल, आज PM और सुषमा से करेंगे मुलाकात

Thursday, Sep 28, 2017 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्ली: यमन में कुख्यात अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस के चुंगल से छुड़ाए गए केरल के एक ईसाई धर्मगुरु फादर टॉम उजुन्नलिल आज दिल्ली पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री के.जे. अल्फोंस ने उनका स्वागत किया। फादर टॉम पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे। अल्फोंस ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि आप वापिस आ गए हैं। पूरा देश उत्साहित है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम और विदेश मंत्री का इस महान प्रयास के लिए धन्यवाद।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सूडान और ओमान के शासकों और वेटिकन का उनके महान प्रयासों के लिए धन्यवाद  करते हैं। वहीं फादर टॉम ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिनके प्रयासों से मेरी वापिसी संभव हो पाई। उल्लेखनीय है कि फादर टॉम अदन में थे, जहां से आईएस ने उन्हें 18 महीने पहले बंधक बना लिया था।

Advertising