क्रिश्चियन मिशेल ने CBI जज को लिखा खत, कहा-मुझे कश्मीरी आतंकियों के साथ रखा गया

Monday, Mar 11, 2019 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने सीबीआई के जज को पत्र लिखकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है। मिशेल ने पत्र में लिखा कि उसे जिस वार्ड-6 में रखा गया है वो जेल परिसर के अलग हिस्से पर है। मिशेल ने दावा किया कि उसे जहां रखा गया है वहां कश्मीरी आतंकियों समेत 160 लोग बंद हैं जो काफी खतरनाक हैं। सीबीआई कोर्ट मिशेल की याचिका पर जल्द ही सुनवाई कर सकती है।

दिल्ली की एक अदालत ने फरवरी में मिशेल की इसी तरह की याचिका पर जेल अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें जेल में अलग रखा गया है। जेल अधिकारियों ने तब इन आरोपों को भी खारिज किया था कि मिशेल को सामान्य सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। हालांकि तब जेल अधिकारियों ने कहा था कि जहां मिशेल को रखा गया है उसके साथ वाली तीन सेल खाली हैं। जेल अधिकारियों ने कहा था कि मिशेल के खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उसे कुछ किताबें दी गई हैं। परिवार से विदेश में बात करने के लिए भी सप्ताह में 15 मिनट का समय दिया गया है।

Seema Sharma

Advertising