UP विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेंगे चिराग पासवान, किसी दल से समझौता नहीं

Thursday, Dec 23, 2021 - 07:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है। चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि हम यूपी विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। हम अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। 

इससे पहले साल 2019 में झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भी चिराग की पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था। उनकी पार्टी ने भले ही इस चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन न किया हो लेकिन भाजपा को हार का सामना जरूर करना पड़ा था। पिछले साल बिहार चुनाव में भी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू को खासा नुकसान पहुंचाया था।

एक समय था जब उत्तर प्रदेश में लोजपा के 18 विधायक थे। लेकिन इस समय यहां पार्टी का एक भी विधायक नहीं है। माना जाता है कि दलित मतदाताओं के बीच पार्टी की पकड़ अच्छी है। ऐसे में चिराग की मंशा मतदाताओं के इस वर्ग को फिर से साधने की है। वह लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा भी कर रहे हैं। इससे भाजपा की चिंताएं भी बढ़ी हैं।

Pardeep

Advertising