उपचुनावों में हार के बाद बोले चिराग पासवान- BJP को रणनीति पर करना होगा विचार

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 04:54 PM (IST)

पटनाः बिहार और उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों में तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के चलते भाजपा के लिए राजनीति में आने वाला सफर तय करना मुश्किल हो सकता है। इसी बीच भाजपा के सहयोगी दल लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे ने बयान जारी किया है। 

चिराग पासवान का कहना है कि बिहार के उपचुनावों के परिणामों से एनडीए पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन यूपी के परिणाम एनडीए के लिए चिंता का विषय हैं। भाजपा को इस पर मंथन करना होगा कि वह क्यूं एक के बाद एक उपचुनाव हार रहें हैं और क्यूं लगातार उनके सहयोगी दल उनका साथ छोड़ रहें हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ बात करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह आगामी चुनाव एनडीए के साथ रहकर ही रहेंगे। बता दें कि तेलुगू देशम पार्टी(टीडीपी) और हम(हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) पार्टी एनडीए से अलग हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News