खगड़िया पहुंचे चिराग पासवान, तीन तलाक बिल को बताया समाज सुधारक कदम

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 07:29 PM (IST)

खगड़ियाः लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने तीन तलाक बिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह समाज सुधार के लिए उठाया गया कदम है। 

चिराग पासवान ने कहा कि कुलभूषण के परिवार के साथ पाकिस्तान ने जो व्यवहार किया है वह अमानवीय है। उन्होंने लालू प्रसाद के परिवार पर बयान जा करते हुए कहा है कि अदालत अगर कोई भी फैसला सुनाती है तो वह सबूतों के आधार पर ही सुनाती है। अगर वह दोषी हैं तो लालू के बेटे और दामाद भी जेल जाएंगे।

बता दें कि चिराग पासवान का गृह जिला खगड़िया ही है। वह पशुपति पारस की सास के देहांत पर श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News