भारत के 71वें गणतंत्र दिवस की शान बढ़ाएंगे चिनूक-अपाचे और तेजस

Monday, Jan 13, 2020 - 02:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत के 71वें गणतंत्र दिवस पर होने वाले फ्लाई पास्ट में पहली बार भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर और अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे। इनके साथ ही तेजस भी इस बार गणतंत्र दिवस में शामिल होगा। बता दें कि हाल ही में चिनूक हेलिकॉप्टर और अपाचे अटैक भारतीय वायुसेना में शामिल हुए हैं। वहीं इस बार तीन साल बाद भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्स भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी।

पिछले साल सितंबर में ही आठ अपाचे हेलिकॉप्टर (Apache Helicopter) भारतीय वायुसेना को मिले थे और मार्च में 4 चिनूक हेलिकॉप्टर सेना में शामिल हुए थे। चिनूक हेलिकॉप्टर की खासियत है कि यह 9.6 टन तक कार्गो ले जा सकता है। चिनूक काफी गतिशील है और घनी घाटियों में भी आसानी से आ-जा सकता है।

2016 में पैरा फोर्स ने लिया था हिस्सा
भारतीय सेना की पैरा फोर्स तीन साल बाद इस साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने जा रही है। पैरा फोर्स ने आखिरी बार साल 2016 में परेड में हिस्सा लिया था। वहीं इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में धनुष आर्टिलरी गन भी देखने को मिलेगी। धनुष जिसमें 155x45mm का कैलिबर है, इस कैलिबर की पहली स्वदेशी तोप है।

Seema Sharma

Advertising