पाक जनरल ने पढ़े चीन के कसीदे: कहा- भारत से संघर्ष में चीनी हथियारों ने दिखाया ‘जलवा’! किया “ शानदार प्रदर्शन”

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:32 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि मई में भारत के साथ हुए चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान इस्तेमाल की गई चीनी हथियार प्रणालियों ने ‘‘असाधारण रूप से अच्छा'' प्रदर्शन किया। पाकिस्तान से प्रकाशित अंग्रेजी अखबार ‘डॉन' में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, चौधरी ने ब्लूमबर्ग को पिछले सप्ताह दिये एक साक्षात्कार में यह टिप्पणी की, जो सोमवार को प्रकाशित हुआ था। जनरल चौधरी पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR ) के महानिदेशक हैं।

 

खबर के मुताबिक, जनरल चौधरी ने कहा, ‘‘बेशक, हाल ही में चीन के हथियारों और रक्षा प्रणालियों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।''उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी प्रकार की प्रौद्योगिकी के लिए खुले हैं।'' पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने भारत के इस दावे का भी खंडन किया कि संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के कम से कम एक दर्जन सैन्य विमान नष्ट हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने कभी आंकड़ों और तथ्यों से खिलवाड़ करने की कोशिश नहीं की।''

 

उप प्रधानमंत्री इसहाक डार ने कहा था कि पाकिस्तान की वायुसेना ने मई के संघर्ष के दौरान चीन से प्राप्त जे-10सी लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और 26 नागरिकों की मौत के जवाब में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष को रोकने पर 10 मई को सहमति बनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News