ITBP रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, चीनी सैनिकों ने 30 दिनों में 35 बार की घुसपैठ

Monday, Apr 16, 2018 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्लीः डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन के बीच काफी देर तक गतिरोध चलता रहा था। गृह मंत्रालय ने को इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स की ओर से जो गोपनीय रिपोर्ट दी गई है उसमें कई बातें सामने आई हैं। गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 30 दिनों में चीन की सेना ने 35 बार LAC को पार किया है। ITBP के विरोध जताने के बाद चीनी सैनिक वापिस लौटे थे।

अरुणाचल प्रदेश में की घुसपैठ
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने 21 बार भारतीय सीमा को पार करने की कोशिश की है, यह कोशिश पिछले 17 दिनों में अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के बीच में की गई है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में विवादित सड़क बनाने का भी काम किया। चीनी सैनिकों ने 18 मार्च, 21 मार्च, 24 मार्च और 30 मार्च को दो बार 8 किलोमीटर अंदर तक भारतीय सीमा में दाखिल हुए। 28-29 मार्च के बीच भी चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश मे 19 किलोमीटर तक आ गई थी। इस पर भारत ने चीन को चेताया भी था।

यही नहीं पिछले 17 दिनों में चीनी सेना के हेलीकाप्टर तीन बार भारतीय हवाई सीमा में दाखिल हुए। वहीं चीन की इस तरह बार-बार की हिमाकत पर भारत सरकार सतर्क हो गई है। भारत ने अपने जवानों को चौकस रहने पर कहा है।

Seema Sharma

Advertising