ड्रैगन की हिमाकत, भारतीय सीमा में 1 km अंदर तक घुसे चीनी सैनिक

Monday, Jul 31, 2017 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः डोकलाम और सिक्कम को लेकर भारत-चीन के बीच तनातनी का माहौल बरकरार है। भारत किसी भी दबाव में आकर पीछे नहीं हटना चाहता। वहीं तनाव के बीच उत्तराखंड में चाइनीज सेना की घुसपैठ की खबर आई है। बताया जा रहा है कि चमोली जिले के बाराहोती में चीन की सेना के जवानों ने घुसपैठ की। चीनी सेना ने 25 जुलाई को भारतीय सीमा में प्रवेश किया और करीब 2 घंटे तक सीमा के अंदर रहे।

हालांकि प्रशासन या फिर किसी भी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें इससे पहले भी खबरें थीं कि डोकलाम में  प्रवेश करने और सड़क निर्माण करने को लेकर ही दोनों देश आमने-सामने आ गए थे। भारत-चीन के जवानों के बीच झड़प की खबरें भी आई थीं लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इससे इंकार कर दिया था।

Advertising