भारतीय सीमा के पास चीन ने किया युद्ध टैंक का परीक्षण

Thursday, Jun 29, 2017 - 05:28 PM (IST)

बीजिंगःभारतीय सीमा के निकट चीन ने एक युद्ध टैंक का परीक्षण किया। चीनी सेना ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी। सेना ने बताया कि उन्‍होंने भारतीय सीमा के निकट तिब्बत में एक हल्के वजन के युद्ध टैंक का परीक्षण किया है। साथ ही कहा है कि यह परीक्षण मात्र था न कि इसका उपयोग किसी देश के खिलाफ करने का उद्देश्‍य है।

PLA प्रवक्ता कर्नल वू क़ियान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि 35 टन के वजन वाले टैंक का तिब्‍बत के मैदान में परीक्षण किया गया। वह मीडिया रिपोर्टों में इस परीक्षण के बारे में सवाल का जवाब दे रहे थे कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने तिब्बत में एक नए प्रकार के 35-टन हल्के वजन वाले टैंक को शामिल करने के लिए एक अभ्यास किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह भारत के खिलाफ है, पीएलए प्रवक्ता ने कहा, ‘इसका उद्देश्य उपकरण के मापदंडों का परीक्षण करना है और यह किसी भी देश के खिलाफ नहीं है।‘

Advertising