मोदी सरकार की चीन को एक और चोट, नई शिक्षा नीति से चीनी भाषा बाहर

Sunday, Aug 02, 2020 - 08:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्वी लद्दाख में तनाव और LAC पर आक्रामकता दिखा रहे चीन को जवाब देने के लिए एक तरफ चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम चल रही है तो इस बीच सरकार ने पड़ोसी देश की भाषा को भी ठुकरा दिया है। हाल ही में मोदी सरकार की ओर से मंजूर नई शिक्षा नीति में चाइनीज भाषा को विदेशी भाषाओं की उस सूची में शामिल नहीं किया गया है, जिन्हें सैकेंडरी स्कूल लैवल पर छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

 

इस सूची में फ्रैंच, जर्मन, जापानी, कोरियन, स्पैनिश, पुर्तगीज, रशियन और थाई को विकल्प के रूप में रखा गया है, जिन्हें छात्र चुन सकते हैं। हालांकि पिछले साल जब नई शिक्षा नीति का मसौदा जारी किया गया था तब इसमें फ्रैंच, जर्मन, जापानी और स्पैनिश के साथ चाइनीज का जिक्र भी था।

Seema Sharma

Advertising