सैटेलाइट तस्वीरों से बड़ा खुलासा- पैंगोंग झील से मात्र चंद कदम की दूरी पर डटी है चीनी सेना

Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा के पास लगातार मिसाइलें और घातक हथियार तैनात कर रहे चीन ने पैंगोंग झील से मात्र चंद कदम की दूरी पर अपनी सेना को तैनात कर रखा है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में पता चला है कि विवाद वाले बिंदू के ठीक पास चीनी सैनिक मौजूद हैं। ओपन इंटैलिजैंस सोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पैंगोंग झील से सटकर मौजूद चीनी सेना के  PLA के ठिकाने पर बड़ी संख्या में चीनी सैनिक मौजूद हैं। यह PLA का ठिकाना गश्त नहीं लगाने के लिए हुए समझौता स्थल से मात्र कुछ ही दूरी पर स्थित है। इन तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि चीन और भारत के बीच सीमा विवाद अभी बना हुआ है।

 

पिछले साल से 15,000 ज्यादा चीनी सैनिक
रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने गलवान हिंसा के दौरान तैनात सैनिकों की संख्या से 15 हजार ज्यादा जवानों को इस बार तैनात किया हुआ है। भारतीय खुफिया और सैन्य अधिकारियों के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले कुछ महीनों में धीरे-धीरे अपनी सेना की उपस्थिति को बढ़ाकर 50 हजार से ज्यादा कर दिया है।

Seema Sharma

Advertising