अरुणाचल प्रदेश में चीन ने की घुसपैठ, भारतीय सेना ने 4 दिन बाद खदेड़ा

Monday, Sep 26, 2016 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: जहां एक तरफ पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करने की नाकाम कोशिशें करता रहता है वहीं अब अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना की घुसपैठ की घटना सामने आई है। उरी में सेना पर हमला करने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि चीन के घुसपैठ ने भारत की चिंता को औऱ बढ़ा दिया। मिली जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को चीनी सैनिक भारत की सीमा में न सिर्फ घुस आए थे बल्कि उन्होंने 45 किलोमीटर अंदर आकर प्लम इलाके में कैंप भी बनाए थे। चार दिन बाद 13 सितंबर को भारतीय सेना और आईटीबीपी ने इलाके में जॉइंट पैट्रोलिंग के दौरान उन्हें वहां से वापस खदेड़ दिया था।

इंटेलिजेंस के उच्च स्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल चांगलांग जिले से 94 किलोमीटर दूर है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सीमा पर स्थित हदीग्रह पास इलाके से घुसपैठ की और वहां से 45 किलोमीटर अंदर आकर प्लम इलाके तक पहुंच गए और यहां अस्थाई कैंप भी बना लिया। सूत्रों ने आगे बताया कि भारतीय सेना ने 5 सितंबर को चांगलांग से 52 किलोमीटर दूर थीनिया में लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की थी। 9 सितंबर को थीनिया और प्लम के बीच भारतीय सेना का सामना चीनी सेना से हुआ। भारतीय सीमा में घुसपैठ और तनाव को रोकने के लिए 14 सितंबर को भारतीय सेना और पीएलए की फ्लैग मीटिंग रखी गई थी।


Advertising