अमेरिका टैरिफ पर चीनी राजदूत का हैरान कर देने वाला बयान- हम भारत के साथ खड़े हैं

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 12:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि अमेरिका लंबे समय तक मुक्त व्यापार से लाभ उठाता रहा है. लेकिन अब वह कई देशों पर दबाव बनाने के लिए टैरिफ़ का इस्तेमाल कर रहा है. गुरुवार को थिंक टैंक रिसर्च फाउंडेशन और सेंटर फॉर ग्लोबल इंडिया इनसाइट्स के कार्यक्रम में शू फेइहोंग ने कहा, "अमेरिका ने भारत पर 50 फ़ीसदी तक टैरिफ़ लगाया है और इसे और बढ़ाने की धमकी दी है. चीन इसका कड़ा विरोध करता है. ऐसे कदमों के सामने चुप रहना केवल दबंगई को बढ़ावा देता है."

ये भी पढ़ें- 14 साल सज़ा काटने के बाद भी नहीं मिटी दरिंदे की हवस, जेल से आने के बाद बेटी से किया दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ मज़बूती से खड़ा रहेगा और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की रक्षा करेगा. शू फेइहोंग ने कहा, "भारत और चीन एशिया की ग्रोथ के डबल इंजन हैं. दोनों देशों की दोस्ती न सिर्फ़ एशिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगी."

राजदूत ने कहा कि वैश्विक स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत और चीन का सहयोग बेहद ज़रूरी है. उन्होंने कहा, "दोनों देशों की ज़िम्मेदारी है कि वे एक समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीय विश्व को आगे बढ़ाने में नेतृत्व करें." उन्होंने दोनों देशों से रणनीतिक विश्वास बढ़ाने और अविश्वास से बचने की अपील भी की. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News