IB का अलर्ट, सेना के जवान यूज न करें ये 42 मोबाइल एप्स

Wednesday, Nov 29, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन भले ही खुद को भारत के दोस्त कहता हो लेकिन कहीं न कही उसके दिल में चोर छिपा है। इसका उदाहरण डोकलाम है। हालांकि डोकलाम पर भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद भी चीन चुप नहीं बैठा है और अब उसने नई चाल चलनी शुरू कर दी है। इस बार चीन ने किसी सीमा या जमीन को नहीं बल्कि मोबाइल एप को हथियार बनाया है। आईबी की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन एक एप के जरिए भारतीय सेना के अफसरों और जवानों के फोन से डाटा चुरा रहा है।

आईबी ने दावा किया कि ट्रू-कॉलर, यूसी ब्राउजर, शेयर-इट, क्लीन मास्टर, 360° सिक्योरिटी,वेब चैट जैसे बिल्कुल साधारण दिखने वाले एप चीन के सर्वर पर खुफिया जानकारी इकट्ठा करते हैं। इन्ही के जरिए चीन भारत के खिलाफ किसी नई और बड़ी साजिश रचने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में गूगल ने प्ले स्टोर से चीनी कंपनी अलीबाबा के UC ब्राउजर एप को अस्थाई तौर पर हटा दिया था।

Advertising