डोकलाम विवाद पर चीन ने अब NSA अजीत डोभाल पर निकाली भड़ास

Tuesday, Jul 25, 2017 - 04:03 PM (IST)

बीजिंग: डोकलाम विवाद पर चीन का भारत पर आक्रामक रुख बरकरार है। एनएसए अजीत डोभाल 27 जुलाई को ब्रिक्स की बैठक में हिस्सा लेने बीजिंग जाएंगे। डोभाल के चीन दौरे से पहले चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अब सीधे तौर पर उन पर निशाना साधा है। अखबार ने लिखा कि डोकलाम विवाद के पीछे डोकलाम ही मुख्य कर्ता हैं। अखबार ने लिखा कि डोकलाम की ही वजह से भारतीय मीडिया इस तरह का माहौल बना रहा है कि जैसे उनकी यात्रा से सब ठीक हो जाएगा।

अखबार ने लिखा कि अगर भारत ऐसा सोचता है कि डोभाल की यात्रा से बीजिंग मान जाएगा, तो ये बिल्कुल गलत है। अखबार के मुताबिक सीमा विवाद का मुद्दा सुलझाने के लिए डोभाल की यात्रा का समय ठीक नहीं है, इसमें भारत की इच्छा के मुताबिक कुछ नहीं होगा। बता दें कि सोमवार को ही पीएलए की ओर से इस मुद्दे पर कड़ा बयान आया था जिसमें कहा गया था कि पहाड़ को हटाना मुश्किल है, पर चीनी सेना को हटाना नामुमकिन है। चीन पहले ही कह चुका है कि भारत के साथ इस मुद्दे पर तब तक कोई बात नहीं की जाएगी, जब तक भारत अपनी सेना नहीं हटा लेता है।

Advertising