CPEC को लेकर भारत से वार्ता को तैयार चीन

Monday, Jan 29, 2018 - 08:14 PM (IST)

पेइचिंगः अपने महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना से भारत को जोड़ने में विफल रहने के बाद अब पेइचिंग ने कहा है कि वह इस मसले पर भारत से वार्ता के लिए तैयार है। 50 अरब डॉलर वाला यह प्रोजैक्ट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है और इस वजह से भारत आपत्ति दर्ज कराता आया है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनियिंग से जब गौतम बंबावले के ग्लोबल टाइम्स को दिए इंटरव्यू के बारे में पूछा तो हुआ ने कहा कि चीन इस मसले पर भारत से बात करने का इच्छुक है। चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले ने इंटरव्यू में कहा था कि CPEC पर मतभेदों को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

Advertising