G-20 के जम्मू-कश्मीर में आयोजन पर चीन ने जताई आपत्ति, भारत ने किया नजरअंदाज

Thursday, Jul 07, 2022 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने अगले वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन जम्मू कश्मीर अथवा लद्दाख में किये जाने संबंधी रिपोटरं पर चीन एवं पाकिस्तान की आपत्तियों को आज दरकिनार कर दिया। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में सवालों के जवाब में कहा, ‘‘भारत इस वर्ष 2022 में जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। अगले वर्ष शिखर सम्मेलन एवं मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के अलावा जी-20 के कई सम्मेलन देश के विभिन्न भागों में आयोजित किये जाएंगे।''

चीन ने लद्दाख और पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की रिपोटरं पर विरोध जताया है। चीन द्वारा तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरू दलाई लामा के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बधाई देने पर आपत्ति जताये जाने के बारे में पूछे जाने पर श्री बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष भी दलाई लामा को बधाई दी थी। भारत सरकार की शुरू से ही नीति रही है कि हम उन्हें भारत में मेहमान के रूप में देखते हैं। देश में उनके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। उनका जन्मदिन भारत भर में मनाया जाता है।

 

Yaspal

Advertising