VIDEO- अब बिना टेंशन के खाओ बर्गर, इस रेस्टोरेंट ने वजन घटाने का किया अनोखा इंतजाम

Friday, Dec 24, 2021 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  फास्ट फूड खाने को अकसर हर तरह के उम्र के लोग पसंद करते है। खासतौर युवा और बच्चे, हालांकि इसे हेल्थी फूड नहीं माना जाता लेकिन फिर भी दुनिया भर में लोग इसे खाना बेहद पसंद करते हैं।  लेकिन इस बीच  कुछ लोग अपनी हेल्थ और वज़न बढ़ने के डर से फास्ट फूड कम खाना पसंद करते हैं, उन्हें लगता है कि फास्ट फूड खाने के बाद उन्हें अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए काफी वर्कआउट करना पड़ेगा, लेकिन अब इन लोगों के घबराने की जरूरत नहीं दरअसल, McDonald's ने लोगों का वजन न बढ़े इसके लिए एक अनोखा इंतजाम भी कर दिया है, जिसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 

दरअसल, चीन के McDonald's ने ऐसे लोगों के लिए एक नया तरीका निकाला है, जिनको फास्ट फूड खाने से वज़न बढ़ने का डर न रहे।  एल्विन फू द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद शंघाई  में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट की एक महिला का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक महिला टेबल से जुड़ी साइकिल की सीट पर बैठी नजर आ रही है, जैसे ही महिला अपने बर्गर की एक बाइट खाती है वह अपने ड्रिंक का एक घूंट पीती है और इसके साथ ही वह फिटनेस मशीन पर तेजी से साइकिल चलाने लगती है, लोगों को फास्ट फूड खाने का यह तरीका काफी पसंद आ रहा है।
 

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मैकडॉनल्ड्स शंघाई में 'गेट स्लिम' मील।" वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  एक रिपोर्ट के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स चीन में दो जगहों पर 'द ग्रीन चार्जिंग बाइक' को आजमा रहा है, ग्वांगडोंग प्रांत के जियांग वांडा रेस्तरां ने सितंबर 2021 में ग्राहकों के लिए इस सुविधा को खोला गया था, और शंघाई में एक दूसरे रेस्तरां ने इस सुविधा का अनुसरण किया, वहीं इस पर मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि ये बाइक्स ग्राहकों के बीच अधिक पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।


 

Anu Malhotra

Advertising