चीन का नया जुगाड़, मार्किट में भेजे 500-2000 के नाेट वाले पर्स!

Monday, Nov 21, 2016 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद से बैंकों और एटीम मशीनों के सामने लगी लंबी-लंबी कतारें खत्म हाेने का नाम ही नहीं ले रही। 500 और 1000 का नोट बंद करने के बाद सरकार नए 500 और 2000 के नोट लेकर आई है। अभी तक जिन ख़ुशनसीब लोगों को 500 और 2000 के नए नोट मिले हैं, वो उसे एक उपलब्धि की तरह ले रहे हैं। जबकि एक टेंशन यह भी है कि 2000 के नोट के बदले कोई मार्केट में छुट्टे पैसे नहीं दे रहा।

500 और 2000 रुपए वाले पर्स
एेसे में अगर मान लिया जाए कि जहां हमारा देश नए नोटों की कमी से जूझ रहा है, वहीं चीन इस मामले में भी हम से दाे कदम अागे निकल गया। ऐसा लगता है चीन के पास हमारे नए नोट पहले ही पहुंच गए हैं, जाे उसने 500 और 2000 रुपए के नए भारतीय नाेटाें से मिलते-जुलते पर्स मार्किट में निकाल दिए हैं। हर चीज़ में जुगाड़ लगाने वाले चीना ने यहां भी जुगाड़ लगा डाला है। ये कहां से आए ये तो पता नहीं, लेकिन जिन लोगों को नए नोट लाइनों में लगने के बाद भी नहीं मिले हैं, उन्हें इन पर्साें काे देखकर जरुर चिढ़ होगी।

Advertising