चीन, भारतीय सेना का संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास की शुरुआत

Wednesday, Dec 12, 2018 - 10:40 PM (IST)

चेंगदू : चीन और भारतीय सेना ने दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू में आतंकवाद विरोधी संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास की मंगलवार से शुरुआत कर दी है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि कुआंग देवांग ने कहा कि संयुक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच समझ और पारस्परिक विश्वास को मजबूत करना, प्रशिक्षण अनुभव का आदान-प्रदान करना और आतंकवाद विरोधी क्षमता का निर्माण करना है।

कुआंग ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाना नहीं है। चीन और भारतीय सैन्य बलों के बीच 2007 से यह सातवां संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण है। चौदह दिनों तक चलने वाले इस अभ्यास को ‘हैंड-इन-हैंड 2018’नाम दिया गया है।

shukdev

Advertising