दिल्ली में हुई क्वाड बैठक से चीन को लगी मिर्ची, कहा- बातचीत का मकसद शांति और विकास हो

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चीन ने शुक्रवार को एक बार फिर क्वाड समूह की बैठक की आलोचना की और कहा कि देशों के बीच बातचीत का मकसद शांति और विकास को आगे बढ़ाना होना चाहिए। क्वाड पर निशाना साधते हुए चीन ने कहा कि देशों को विशिष्टता पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय आपसी विश्वास और क्षेत्रीय स्थिरता में योगदान देना चाहिए। क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को एक मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति इस चतुष्पक्षीय संवाद समूह की प्रतिबद्धता दोहराई। क्वाड- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का एक समूह है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता में हुई क्वाड बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, उनके जापानी समकक्ष योशिमाशा हयाशी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वॉन्ग शामिल हुए। यह बैठक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता को लेकर जारी वैश्विक चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुई है। क्वाड बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘‘हम सोचते हैं कि देशों को क्षेत्रीय स्तर पर आपसी विश्वास, शांति और स्थिरता में योगदान देने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News