चीन ने फिर चली चाल, कश्मीर में भारत-पाक के बीच दे रहा दखल

Thursday, Nov 01, 2018 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना के तहत चीन पाक के कब्जे वाले कश्मीर से जिनजियांग तक बस सेवा शुरू किए जाने की योजना बना रहा है। हालांकि, भारत ने चीन-पाक के बीच प्रस्तावित इस बस सेवा पर आपत्ति जताई है।


भारत ने कहा कि पीओके के रास्ते प्रस्तावित पाकिस्तान-चीन बस सेवा का शुरू होना गैरकानूनी होने के साथ ही देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया में आई उन रिपोर्टों पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिनमें कहा गया कि तथाकथित 'चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर' केे तहत पीओके के रास्ते बसों का संचालन किया जाएगा। 


रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने इस संबंध में पाकिस्तान और चीन के समक्ष पहले ही कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि वस्तुस्थिति यह है कि तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौता-1963 गैरकानूनी और अमान्य है, भारत सरकार ने इसे कभी मान्यता नहीं दी है। प्रवक्ता ने कहा कि पीओके के रास्ते इस तरह की कोई भी बस सेवा का संचालन गैरकानूनी तथा देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन होगा।

vasudha

Advertising