दलाई लामा की चीन को दो टूक, न करें मेरे भविष्य का फैसला

Sunday, Apr 09, 2017 - 09:00 AM (IST)

तवांग: तिब्बती बौद्ध आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके बाद दलाई लामा का पद जारी रहेगा या नहीं इसका फैसला उनके अनुयायी करेंगे, न कि चीन। आध्यात्मिक गुरु का यह बयान चीन को जवाब है जो कहता रहा है कि उसके पास दलाई लामा की मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी को तय करने का अधिकार है।

उन्होंने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हजारों अनुयायियों को संबोधित किया। तवांग तिब्बती बौद्ध समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा मठ माना जाता है। दलाईलामा ने इस बात से इंकार किया कि उनके पास यह जानकारी है कि उनका उत्तराधिकारी कहां पैदा होगा। 

Advertising