LAC पर चीन ने तैनात किए 60 हजार सैनिक, भारत अलर्ट...लद्दाख में बढ़ाई सेना

Tuesday, Jan 04, 2022 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं लद्दाख में जमा देने वाली सर्दी के बीच LAC के पार लगभग 60,000 सैनिक तैनात किए हैं। वहीं भारत ने भी इतने ही जवानों की वहां तैनाती की है ताकि ड्रैगन के किसी भी दुस्साहस का सख्ती से जवाब दिया जा सके। शीर्ष सरकारी सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना ने लद्दाख के सामने के क्षेत्रों से अपने सभी समर ट्रेनिंग ट्रूप्स को वापस बुला लिया है, लेकिन अभी भी वहां 60,000 सैनिक तैनात हैं।

 

चीन की इस हरकत के बाद भारतीय सेना ने भी अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। लद्दाख थिएटर में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिफॉर्म फोर्स का गठन किया गया है, ताकि वहां 14 कोर को मजबूत किया जा सके। रक्षा मंत्रालय ने अपनी वर्षिक समीक्षा में हाल ही में कहा था कि चीनी सेना ने LAC पर एक से ज़्यादा क्षेत्रों में स्टेटस को बदलने के लिए एकतरफा और उत्तेजक कार्रवाइयां की हैं। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों देशों की सेनाएं विभिन्न स्तरों पर बातचीत कर रही हैं।

Seema Sharma

Advertising