चीन ने बनाई नई वेबसाइट, जासूसों की हो सकेगी शिकायत

Monday, Apr 16, 2018 - 07:05 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन ने विदेश जासूसी के खिलाफ अपने अभियान को बढ़ाते हुए मैंडरिन और अंग्रेजी भाषा में एक नई वेबसाइट लॉन्च की है। चीन इस वेबसाइट के जरिए अपने लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिसमें देश के समाजवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकने की साजिश करने वाले और कई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरों के बारे में शिकायत की जा सके।

घूस और अलगावाद जैसी हो सकेंगी शिकायतें
रविवार को चीन की मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल सिक्योरिटी की ओर से www.12339.gov.cn वेबसाइट लॉन्च की। मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया गया है कि वह चीनी नागरिकों या विदेशियों द्वारा सैन्य अधिकारियों को घूस देने, हिंसा भड़काने या जातीय अलगाववाद को बढ़ावा देनेवालों के खिलाफ शिकायत करें।

मैंडरिन और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कर सकते हैं शिकायत
इस वेबसाइट पर जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। वेबसाइट पर लोग मैंडरिन और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में शिकायत कर सकते हैं। वहीं इनाम के बारे में वेबसाइट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। गत वर्ष अप्रैल में पेइचिंग अखबार में छपी खबर के मुताबिक, नेशनल सिक्यॉरिटी ब्यूरो सूचना देने वालों को 1500 डॉलर से 73 हजार डॉलर तक का इनाम मिलेगा। 

Yaspal

Advertising