चीन से आए 16,076 लोगों समेत 452 जहाजों को बंदरगाह पर उतरने की नहीं मिली अनुमति

Friday, Mar 06, 2020 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: आयात-निर्यात वाले माल के साथ 452 जहाज और चीन या कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की पूर्व में यात्रा कर चुके 16,076 चालक दल के सदस्य और यात्री अब तक भारतीय बंदरगाहों पर आए हैं। किसी भी प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। यात्रियों और चालकों को जहाजों से उतरने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन तयशुदा जगहों पर जहाजों को ठहरने की अनुमति दी गई है। पोत परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी ने वीरवार को इस बारे में बताया।

 इन यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बुखार या किसी भी तरह के लक्षण के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देश के तहत हरसंभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पारादीप बंदरगाह पर चेमस्टार स्टेलर पोत पर सवार चालक दल के एक सदस्य को बुखार हो गया। उन्हें और उनकी पत्नी को वहां से निकाला गया और आगे जांच के लिए एस.सी.बी. मैडीकल कॉलेज, कटक भेजा गया। यह पोत चीन के जापू से 10 फरवरी को रवाना हुआ था और एक मार्च को पारादीप बंदरगाह पहुंचा। भारत में 12 प्रमुख बंदरगाह हैं। करीब 200 छोटे बंदरगाह भी हैं जो राज्यों के नियंत्रण में हैं।

Anil dev

Advertising