चीन ने फिर उकसाया भारत को, दिलाई 1962 के युद्ध की याद

Wednesday, Jul 12, 2017 - 11:31 AM (IST)

बीजिंग: जर्मनी के हैम्बर्ग में हुए जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के जहां कई मायने निकाले जा रहे थे वहीं दूसरी ओर डोकलाम सीमा विवाद को लेकर चीन की तरफ से भड़काऊ बयानबाजी जारी है। 1962 के युद्ध की याद दिलाते हुए चीनी सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले पीपुल्स डेली ने 22 सितंबर 1962 में छपे एक भड़काऊ संपादकीय को दोबारा प्रकाशित किया है। इस लेख में उसने 'क्षेत्रीय उकसावे' को लेकर भारत को चेतावनी दी है।

'अगर यह सहन किया जा सकता है, तो फिर क्या नहीं?' शीर्षक से प्रकाशित इस संपादकीय में लिखा गया है कि 'भारतीय सेना के उकसावे को चीनी लोग बरदाश्त नहीं करेंगे।' जब से सीमा के लेकर चीन के साथ भारत का विवाद हुआ है तब से चीन ने कई बार 1962 के युद्ध का जिक्र किया है। इतना ही नहीं चीन इस विवाद को काफी हवा दे रहा है। भूटान सीमा पर स्थित डोकलाम पर चीन अपना दावा कर रहा है, वहीं भारत और भूटान का कहना है कि ये हिस्सा भूटान का है और विवादित है। हालांकि चीन की भभकी धमकी के बीच भारतीय सेना का सड़क निर्माण का काम जारी है। वहीं चीन की धमकी पर अरुण जेटली पहले ही कह चुके हैं कि अब भारत 1962 वाला नहीं रहा।

Advertising