दांत टूटने पर बच्चों ने पीएम मोदी-मुख्यमंत्री को लिखा लेटर, तो मिला मजेदार जवाब

Thursday, Sep 30, 2021 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के गुवाहाटी में दो बच्चों ने अपने दांत टूटने की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को चिट्ठी लिखी थी। बच्चों की इस चिट्टी पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मजेदार जवाब दिया है। CM हिमंत बिस्वा का आया जवाब हिमंत बिस्वा सरमा ने छह साल के रईसा रावजा अहमद और पांच वर्षीय आर्यन अहमद द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि, 'मुझे आपके लिए गुवाहाटी में एक अच्छे डेंटिस्ट की व्यवस्था करने में खुशी होगी ताकि हम आपके पसंदीदा भोजन का आनंद एक साथ ले सकें।'

बच्चों ने ये लिखा था चिट्ठी में
रईसा रावजा अहमद और पांच साल के आर्यन अहमद दांत नहीं निकलने पर खुद को परेशानी में पाया तो उन्होंने पीएम मोदी और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को एक चिट्ठी लिखी थी जिसे बच्चों के चाचा मुख्तार अहमद ने पढ़ा तो उन्होंने इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया। दोनों बच्चों ने चिट्ठी में पीएम मोदी और सीएम सरमा का उल्लेख है और उनसे अनुरोध किया कि 'प्रिय मोदी मेरे दांत नहीं आ रहे और बार-बार टूटते हैं, जिस कारण हमें अपना पंसदीदा खाना खाने में परेशानी होती है। कृपया आवश्यक कार्रवाई करें।'

वहीं चाचा ने इस चिट्ठी को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि  'प्रिय हिमंत बिस्वा सरमा और प्रिय नरेंद्र मोदी, मेरी भतीजी रावजा (6 साल) और भतीजे आर्यन (5 साल) की तरफ से लिखा गया यह पत्र... मेरा भरोसा करें, मैं घर पर नहीं हूं, मैं ड्यूटी पर हूं, मेरी भतीजी और भतीजे ने शायद अपने दम पर लिखा. कृपया उनके दांतों के लिए जरूर कुछ करें क्योंकि वे अपने पसंदीदा भोजन को चबा नहीं सकते.' इस पोस्ट को मुख्तार अहमद ने 25 सिंतबर को पोस्ट किया था जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Seema Sharma

Advertising