आंगनवाडी केंद्रों पर तिरंगा उकेरेंगे बच्चे

Monday, Aug 08, 2022 - 07:51 PM (IST)

चंडीगढ।(अर्चना सेठी) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश भर में आंगनवाडी केंद्रों पर आजादी के अमृत महोत्सव में चित्रकारी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा, ताकि उसके माध्यम से आंगनवाडी केंद्र पर आने वाले छोटे बच्चों को राष्ट्र ध्वज तिरंगा और देशभक्ति को महसूस कराने का अवसर दिया जा सके।

 

आज यहां जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का साक्षी बनना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। स्वतंत्रता के बारे में और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति बच्चों में सम्मान की भावना को बढाने के लिए विभाग द्वारा 10 अगस्त को प्रदेश के सभी आंगनवाडी केंद्रों पर चित्रकारी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

Archna Sethi

Advertising