बच्चों को दिया दुलार, रोगियों को मिला सहारा…जनता दर्शन में CM योगी ने जीता दिल; गंभीर रोगी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का दिया आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 12:24 AM (IST)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक किडनी और हृदय रोग से पीड़ित युवक के इलाज का संज्ञान लेते हुए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया।

मरीज को मेडिकल कॉलेज में तत्काल भर्ती कराने का आदेश
पीड़ित युवक रायबरेली जिले के थाना खीरो अंतर्गत ग्राम बरवलिया का निवासी है। उसने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उसके पिता किडनी, हृदय और यूरिन संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना अब आर्थिक रूप से संभव नहीं है। इस पर सीएम योगी ने न केवल मरीज को मेडिकल कॉलेज में तत्काल भर्ती कराने का आदेश दिया, बल्कि इलाज का विस्तृत एस्टीमेट भी मंगवाने को कहा।

सरकार इलाज के लिए दे रही हरसंभव मदद
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगते हुए पहुंचे। इस पर सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को उपचार के लिए सहायता उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने लोगों से कहा, "आप अस्पताल से इलाज का अनुमान (एस्टिमेट) बनवाकर भेजें, सरकार आपकी चिंता करेगी।" मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले आठ वर्षों में लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में सहायता दी गई है और यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा।

बच्चों को भी नहीं भूले सीएम योगी
जनता दर्शन में पहुंचे बच्चों को मुख्यमंत्री ने विशेष स्नेह और अपनत्व दिया। उन्होंने नन्हें-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर कर दुलार किया और टॉफी-चॉकलेट देकर उनका मन भी जीत लिया। मुख्यमंत्री के इस भावनात्मक पहलू ने जनता दर्शन को एक मानवीय रंग भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News