यूपी में बच्चों की लगी मौज, सरकार द्वारा दीवाली पर 1 दिन और अवकाश का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 01:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दीवाली का त्योहार आने वाला है। इसी को लेकर यूपी में बच्चों की मौज लग गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली को लेकर एक दिन और अवकाश का ऐलान कर दिया है। इससे दीपावली का अवकाश कुल चार दिनों का हो गया है। शुक्रवार को 31 अक्तूबर को दिवाली के साथ कई जगहों पर 1 नवंबर को भी दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में 31-1 को अवकाश के साथ शनिवार-रविवार को चार दिन की छुट्टी रहेगी। 

अन्य स्कूल-कॉलेजों में 3 तक छुट्टी घोषित

दरअसल दीपावली को लेकर 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक लगातार त्योहार पड़ रहे हैं। इसकी वजह से विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेज, बेसिक विद्यालयों में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित की गई है लेकिन 1 नवंबर को माध्यमिक विद्यालय खुले हैं, इस दिन कार्तिक अमावस्या पड़ रही है। इस कारण विभाग ने इस दिन स्कूल खुला रखा है। ऐसे में शिक्षकों व अभिभावकों को कहना है कि बीच में एक दिन स्कूल खुलने से बाहर जाने वाले लोग दीपावली पर भी अपने घर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित करने की मांग की है।


शिक्षक संघ ने भी छुट्टी घोषित करने की उठाई मांग

वहीं उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक नवंबर को भी छुट्टी घोषित करने की उठाई है। उन्होंने कहा है कि इससे अपने गांव-घर जाने वाले शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों को दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। वैसे भी अगले दो दिन फिर छुट्टियां हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि हमारी छुट्टियां सरकारी कैलेंडर के अनुसार निर्धारित हैं। इस विषय पर शिक्षक संघ के पत्र मिला है जिस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

 

दीपावली 31 अक्तूबर को मनाएं या 1 नवंबर को, इसको लेकर चल रहे भ्रम को प्रमुख ज्योतिषाचार्यों ने दूर किया है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 31 अक्तूबर को दीपावली मनाना उत्तम होगा। 31 को सूर्यास्त के डेढ़ घंटे बाद लक्ष्मी और गणेश पूजा का मुहूर्त शुरू होगा। विशेष मुहूर्त शाम 6:48 से 8:18 बजे के बीच। सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News