मुख्य सचिव हाथापाई मामला: आप विधायकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Thursday, Feb 22, 2018 - 07:24 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने मुख्य सचिव से कथित रूप से हाथापाई के मामले में गिरफ्तार आप विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गुरुवार को तिहाड़ जेल भेज दिया। अदालत ने साथ ही उनकी जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया। दोनों विधायकों को एक दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की।

अदालत ने बुधवार को उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेजने की मांग ठुकरा दी थी और जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार के लिए निर्धारित की थी क्योंकि अभियोजन पक्ष उसके सामने कुछ दस्तावेज रखना चाहता था।

अदालत ने मुख्य सचिव से कथित हाथापाई को ‘बेहद संवेदनशील’ मामला बताया था। मजिस्ट्रेट ने विधायकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का दिल्ली पुलिस का अनुरोध ठुकरा दिया था और कहा था कि विधायक जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं और उनके पास से मामले से जुड़ी कोई चीज बरामद नहीं की जानी है जो पुलिस हिरासत का मूल उद्देश्य होता है।

Advertising