दक्षिण कोरिया अौर भारत के रिश्ते मजबूत करने तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए सेना प्रमुख नरवणे
punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 09:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दक्षिण कोरिया के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। सेना प्रमुख अपनी इस यात्रा के दौरान दक्षिण कोरिया और भारत के रक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी।
सैन्य अधिकारियों से करेंगे बात
सेना से मिली जानकारी के अनुसार नरवणे दक्षिण कोरिया में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। अपने इस दौरे पर वह सोल स्थित वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा सेना प्रमुख दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री, आर्मी चीफ, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ चेयरमैन और डिफेंस अक्विजिशन प्लानिंग ऐडमिनिस्ट्रेशन के मिनिस्टर से भी मुलाकात करेंगे।
30 तारीख को लौटेंगे भारत
अपनी इस यात्रा के दौरान जनरल नरवणे क्षिण कोरिया के कॉम्बेट ट्रेनिंग सेंटर में भी जाएंगे। 30 तारीख को वह भारत लौट आएंगे। बता दें कि इसी साल फरवरी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष जेयोंग केयोंग डू से मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच मंत्री स्तर की इस वार्ता में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह भी शामिल हुए थे।